पुलिस ने वन विभाग की चोरी गई लोहे के तार की जालियां की बरामद baramad Aajtak24 News


पुलिस ने वन विभाग की चोरी गई लोहे के तार की जालियां की बरामद baramad Aajtak24 News 

सीहोर - थाना शाहगंज अतंर्गत फरियादी राकेश चौहान पिता होशियार सिंह चौहान उम्र 33 साल निवासी फारेस्ट बीट गार्ड शाहगंज ने रिपोर्ट किया की वन विभाग वर्ष 2018 -2019 मे ESIP योजना के तहत शाहगंज बीट के कक्ष क्रमांक 646 मे वन विभाग द्वारा प्लांटेशन कर लोहे की चेनलिंग जाली दिनाक 4- 5 अप्रैल की दरम्यानी रात कक्ष क्र.646 बीट शाहगंट के प्लांटेशन मे लगी लोहे की जाली करीब 950 मीटर नही थी जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।  उक्त चोरी की घटना में  पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी ने  चोरो को पकड़ने व माल बरामद करने हेतु निर्देश दिए गए इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं SDOP शंशाक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंकज वाडेकर के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया जिसमे पुलिस को मुखविर सूचना मिली की परसवाडा के पास डोगरी के पुराने कचरा घर के पीछे जगंल मे लोहे के तार की जाली के बंडल आरोपी अजय करपे पिता भैयालाल करपे उम्र 23 साल निवासी ग्राम खटपुरा,रवि मस्कोले पिता श्री कन्नूलाल मस्कोले उम्र 37 साल निवासी ग्राम अवरिया पंचायत बडाढाना थाना चिचौली जिला बैतुल हाल चार मिलघाट परसवाडा,सुभाष पिता मोती लाल करपे उम्र 32 साल निवासी ग्राम खटपुरा,हरिशंकर उर्फ ज्ञान सिह भास्कर पिता माखन सिह भास्कर उम्र 32 साल निवासी ग्राम खटपुरा के कब्जे से 06-06 तार की जाली के बंडल कुल 24 बंडल कीमती 75,000 हजार रुपये के विधिवत जप्त किये गये है  तथा आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बुदनी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।


Police recovered iron wire nets stolen from the forest department.

Sehore - Under police station Shahganj, complainant Rakesh Chauhan, father Hoshiar Singh Chauhan, age 33 years, resident of forest beat guard Shahganj, reported that in the year 2018-2019, under the ESIP scheme, the forest department planted iron chainling in room number 646 of Shahganj beat. The iron mesh installed in the plantation of Room No. 646 Beat Shahgant was about 950 meters long and was stolen by an unknown thief on the intervening night of 4th-5th April. In the said theft incident, Superintendent of Police, Sehore, Mr. Mayank Awasthi gave instructions to catch the thieves and recover the goods. In this sequence, a team was formed under the leadership of Police Station Incharge, Pankaj Wadekar, under the guidance of Additional Superintendent of Police, Mr. Geetesh Garg and SDOP Shashank Gurjar. In which the police received information from an informer that bundles of iron wire mesh were found in the forest behind the old garbage house of Dogri near Parswada. Accused Ajay Karpe, father Bhaiyalal Karpe, age 23 years, resident of village Khatpura, Ravi Maskole, father Shri Kannulal Maskole, age 37 years, resident. Village Avaria Panchayat Badadhana Police Station Chichauli District Betul Hall Char Milghat Parswada, Subhash father Moti Lal Karpe age 32 years resident of village Khatpura, Harishankar alias Gyan Singh Bhaskar father Makhan Singh Bhaskar age 32 years resident village Khatpura from possession of 06-06 wire mesh. A total of 24 bundles worth Rs 75,000 have been duly seized and the accused have been arrested and presented before the Honorable Court Budni.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News