कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भोस्कर ने दिलाई मतदान अवश्य करने की अपील apil Aajtak24 News

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भोस्कर ने दिलाई मतदान अवश्य करने की अपील apil Aajtak24 News

अम्बिकापुर - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर एवं स्वीप नोडल सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर की मौजूदगी में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सरस्वती बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं के माध्यम से शहर के मुख्य चौक पर फ्लैश मॉब, नाटक और शपथ का आयोजन किया गया। शहीद दिवस के उपलक्ष्य में सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय द्वारा तीन दिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत उक्त आयोजन किए गए। जागरूकता कार्यक्रम के तीसरे दिवस में एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा गुरुनानक चौक में  फ्लैश मॉब के माध्यम से करीब 500 की संख्या में मौजूद श्रमिकों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। इसके बाद महाविद्यालय की नोडल अधिकारी श्रीमती रानी रजक के द्वारा सभी को मतदान की शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रद्धा मिश्रा के नेतृत्व में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा एक भव्य रैली निकाली गई जो गुरुनानक चौक से होते हुए गुदड़ी बाजार तक पहुंची। साथ ही पुलिस लाइन कॉलोनी में घर-घर दस्तक देकर 7 मई 2024 को मतदान करने हेतु अपील की गई। स्वयंसेवकों द्वारा नाटक एवं फ़्लैश मॉब के जरिए मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा पिरामिड बना कर समस्त शहर वासियों को एकता में लाने का प्रयास किया गया, साथ ही उन्हें एकता के साथ आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 में अपना मत देने की अपील की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भोस्कर ने समस्त स्वयंसेवकों व उपस्थित नागरिकों को आगामी लोकसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डॉ एसएन पांडेय, समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा, श्री गिरीश गुप्ता, स्वीप सहायक नोडल अधिकारी, श्री सी के मिश्रा, डॉ प्रशांत शर्मा एपीओ जिला पंचायत, रवि शंकर पांडे एपीओ, श्री सुजीत जायसवाल, प्रीति तिवारी, रजनीश मिश्रा, सत्यनारायण भगत ,महाविद्यालय के समस्त शैक्षिक कर्मचारी, श्रीमति स्वाति शर्मा, श्रीमती प्रीति साहू, श्रीमती स्मिता सिन्हा, श्रीमती प्रियलता जायसवाल उपस्थित रहे।



Collector and District Election Officer Shri Bhoskar appealed to cast their vote.

Ambikapur - In the presence of Collector and District Election Officer Mr. Vilas Bhoskar and Sweep Nodal CEO District Panchayat Mr. Nutan Kanwar, with the aim of making voters aware, a flash mob, drama and oath was organized at the main square of the city through the students of Saraswati B.Ed College. Was organized. On the occasion of Martyr's Day, the above events were organized by Saraswati Education College as part of a three-day voter awareness program. On the third day of the awareness program, about 500 workers present in Guru Nanak Chowk were made aware about voting by the volunteers of NSS unit through a flash mob. After this, the oath of voting was administered to everyone by the nodal officer of the college, Mrs. Rani Rajak. Under the leadership of college principal Dr Shraddha Mishra, a grand rally was taken out by NSS volunteers which passed through Guru Nanak Chowk and reached Gudari Bazaar. Also, an appeal was made by knocking door to door in Police Line Colony to vote on 7th May 2024. Volunteers created awareness about voting through drama and flash mob. In this program, NSS volunteers made an effort to bring unity to all the city residents by making pyramids and also appealed to them to vote with unity in the upcoming Lok Sabha elections 2024. Collector and District Election Officer Shri Bhoskar administered the oath to all the volunteers and citizens present to vote compulsorily in the upcoming Lok Sabha elections. In the program, Dr. SN Pandey, Coordinator National Service Scheme Sant Gahira Guru University Surguja, Mr. Girish Gupta, Sweep Assistant Nodal Officer, Mr. C.K. Mishra, Dr. Prashant Sharma APO District Panchayat, Ravi Shankar Pandey APO, Mr. Sujit Jaiswal, Preeti Tiwari, Rajneesh Mishra, Satyanarayan Bhagat, all the educational staff of the college, Mrs. Swati Sharma, Mrs. Preeti Sahu, Mrs. Smita Sinha, Mrs. Priyalata Jaiswal were present.


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News