![]() |
कृषि विभाग द्वारा किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन aayojan Aajtak24 News |
मनेंद्रगढ़ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री डी.राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं संचालक कृषि विभाग लाल सिंह आर्मो के मार्गदर्शन में मनेंद्रगढ़ के चौघड़ा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को रैली एवं स्लोगन के माध्यम से मतदान हमारा अधिकार है के थीम पर लोगों को जागरूक करने का प्रेरित किया गया। इस दौरान चौघड़ा की महिलाओं द्वारा रैली का अयोजन किया गया। रैली उपरांत अंत में उपस्थित सभी को मतदान करने हेतु सामूहिक शपथ भी दिलाई गई।
Voter awareness program organized by Agriculture Department
Manendragarh - As per the instructions of Collector and District Election Officer Mr. D. Rahul Venkat and under the guidance of Director Agriculture Department Lal Singh Armo, under the voter awareness campaign in Chowghada, Manendragarh, people were informed through rally and slogan on the theme of 'Voting is our right'. Inspired to create awareness. During this time a rally was organized by the women of Choghada. After the rally, a collective oath was also administered to all present to vote.
Tags
Manendragadh