लोकसभा चुनाव में बड़-चढक़र मतदान करने हेतु चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान abhiyan Aajtak24 News


लोकसभा चुनाव में बड़-चढक़र मतदान करने हेतु चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान abhiyan Aajtak24 News 

सीहोर - हमारा राष्ट्र विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था का सबसे अनोखा उदाहरण है, जिसके लिए कम्यूनिटी एक्शन थ्रू मोटीवेशन प्रोग्राम कैम्प तथा साँईराम टेक्नो मैनेजमेंट सॉल्यूशन्स प्रा.लि. के सचिव अमित गर्ग के मार्गदर्शन में साँईराम टेक्नो मैनेजमेंट सॉल्यूशन्स प्रा. लि. सीहोर की परियोजना प्रबंधक पायल कावड़े एवं टीम के द्वारा निरंतर अंतिम छोर के व्यक्ति के लिए बेहतर स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल व स्वच्छता हेतु  विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को  जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आने वाले समय मे प्रस्तावित लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए, पूर्ण संवैधानिक रूप से निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु समुदाय स्तर पर जनजागरुकता हेतु जनपद पंचायत आष्टा तथा इछावर, जिला सीहोर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का निरंतर आयोजन कर समुदाय को लोकतान्त्रिक व्यवस्था व समाज में रहने वाले एक-एक व्यक्ति के प्रत्येक मत की कीमत व उसके द्वारा देश के विकास व अन्य व्यवस्था पर पडऩे वाले प्रभाव की चर्चा कर समुदाय को जागरूक किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में मुख्य रूप से आदिवासी समुदाय की महिलाओं व पुरुषों के साथ छोटे-छोटे समूहों में बैठक कर उन्हे निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उनसे आग्रह किया जा रहा है कि आप स्वयं तो मतदान अवश्य ही करें साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के लिए प्रेरित करें। जिससे हम लोग देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर में अपने प्रतिनिधित्व के लिए एक ईमानदार व कर्मठ व्यक्ति को भेज सकें, जो हमारी समस्याओं के समाधान में सहयोग कर सके व साथ ही साथ हमें एक स्थिर व मजबूत सरकार दे सकें।



Awareness campaign is being run to vote enthusiastically in the Lok Sabha elections.

Sehore - Our nation is the most unique example of the world's largest democratic system, for which Community Action Through Motivation Program Camp and Sairam Techno Management Solutions Pvt. Ltd. Under the guidance of Amit Garg, Secretary, Sairam Techno Management Solutions Pvt. Ltd. Sehore's project manager Payal Kawde and his team are continuously making efforts to make people aware by organizing various activities for better health, pure drinking water and cleanliness for the last mile people. In the same sequence, keeping in view the proposed Lok Sabha elections 2024, for conducting completely constitutionally fair elections, by continuously organizing voter awareness programs in District Panchayat Ashta and Ichhawar, District Sehore for public awareness at the community level, the community will be given democratic system and The community is being made aware by discussing the value of every vote of every person living in the society and its impact on the development of the country and other systems. In this process, by holding meetings in small groups mainly with men and women of the tribal community, they are being motivated to vote impartially and they are being requested to not only vote themselves but also to vote for those around them. -Inspire nearby people to vote in a fair and peaceful manner. So that we can send an honest and hardworking person to represent us in the biggest temple of democracy in the country, who can help in solving our problems and at the same time can give us a stable and strong government.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News