जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में स्वीप कार्यक्रम आयोजित aayojit Aajtak24 News


जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में स्वीप कार्यक्रम आयोजित aayojit Aajtak24 News 

राजनांदगांव - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में निरंतर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का आयोजन किया जा रहा है। जिससे की लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके। जिले में 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत होने वाले मतदान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव में कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी-कर्मचारी सहित बैंक में लेन-देन के लिए आए नागरिकों को जिले में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाता शपथ दिलाई गई। उप संचालक कृषि श्री नागेश्वर लाल पाण्डेय ने मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराते हुए लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाने कहा। उन्होंने लोकतंत्र में नागरिकों के एक-एक वोट के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में अधिकारी-कर्मचारियों के साथ नागरिकों ने हाथों में मतदाता जागरूकता के तख्ती लेकर मोर वोट-मोर अधिकार, जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र की असली पहचान जैसे नारे लगाकर 26 अप्रैल को अपने मतदान केन्द्र में जाकर मताधिकार का उपयोग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सीईओ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री श्रीकांत चंद्राकर, उप आयुक्त सहकारिता विभाग श्रीमती शिल्पा अग्रवाल, सहायक संचालक कृषि श्री टीकम सिंह ठाकुर, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री संतलाल देशलहरे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री जय सिंह खेंगर, कृषि विकास अधिकारी श्री रामशीला गौरकर तथा सेवा सहकारी समिति के शाखा प्रबंधक एवं बड़ी संख्या में किसानों द्वारा बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की गई।



Sweep program organized in District Cooperative Central Bank
Rajnandgaon - Under the guidance of Collector and District Election Officer Mr. Sanjay Aggarwal, continuous voter awareness program SVEEP is being organized in the district. So that 100 percent voting can be ensured in the district during the Lok Sabha elections 2024. With the aim of ensuring everyone's participation in the voting to be held under the Lok Sabha Elections 2024 on April 26, 2024 in the district, a voter awareness program was organized today by the Agriculture and Cooperation Department at the District Cooperative Central Bank, Rajnandgaon. On this occasion, the officers and employees of the District Cooperative Central Bank and the citizens who came to the bank for transactions were administered the voter's oath to vote 100 percent in the district. Deputy Director Agriculture Shri Nageshwar Lal Pandey informed the voters about various voter awareness activities for the Lok Sabha Elections 2024 and asked them to participate in the great festival of democracy. He explained the importance of each and every vote of the citizens in democracy. In the programme, citizens along with officers and employees took voter awareness placards in their hands and raised slogans like 'More Vote-More Rights', 'Aware voters are the real identity of democracy' and resolved to go to their polling booths on 26th April to exercise their franchise. In the program, CEO District Cooperative Central Bank Mr. Shrikant Chandrakar, Deputy Commissioner Cooperative Department Mrs. Shilpa Aggarwal, Assistant Director Agriculture Mr. Tikam Singh Thakur, Sub-Divisional Agriculture Officer Mr. Santlal Deshlahare, Senior Agriculture Development Officer Mr. Jai Singh Khengar, Agriculture Development Officer Mr. Ramsheela Gaurkar and The branch manager of the Service Cooperative Society and a large number of farmers ensured their participation enthusiastically.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News