![]() |
भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती पर होगा होंगा सेवा गतिविधियों का आयोजन aayojan Aajtak24 News |
बैतूल - युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के तत्वाधान में साहू समाज की अधिष्ठात्री देवी भक्त शिरोमणि मांग कर्मा जयंती पर बैतूल में सेवा गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। संगठन के अजय जीतपुरे ने बताया कि इस अवसर पर सुबह 8:30 बजे जिला चिकित्सालयबैतूल में अंकुरित आहार वितरण, सुबह 10बजे उड़दन स्थित वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों को फल वितरण, दोपहर 12 बजेजिला अस्पताल स्थित भोजन शाला में मरीजों के परिजनों को भोजन, दोपहर 1 बजे जिला चिकित्सालय स्थित रक्त कोष कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन, दोपहर 3:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का पंचामृत से अभिषेक एवं महाप्रसाद वितरण, शाम 5 बजे मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
Tags
bhaitul