तार जोड़ने ट्रांसफार्मर में चढ़ना पड़ा भारी,बिजली झटके से गिरने से टूटी टांग tang Aaj Tak 24 News

 

तार जोड़ने ट्रांसफार्मर में चढ़ना पड़ा भारी,बिजली झटके से गिरने से टूटी टांग tang Aaj Tak 24 News 

दंतेवाड़ा -  जिले के ग्राम मुंडेर में बिजली ट्रांसफॉर्मर में चढ़ना भारी पड़ गया,तार से छेड़ छाड़ के दौरान बिजली का झटका लगने से बलदेव कडती नामक व्यक्ति की पैर की हड्डी टूट गई ।ग्रामीणों ने 108 की सहायता से बलदेव कडती को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है ।

दरअसल पूरा मामला यह है कि ग्राम मुंडेर में ग्रामीण बिजली गुल से परेशान थे,और विद्युत विभाग लगातार शिकायत भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था,जिस पर ग्रामीणों ने स्वयं ही ट्रांसफार्मर सुधारने का निर्णय लिया ,और बलदेव कडती को ट्रांसफार्मर में चढ़कर तार जोड़ने के लिए राजी किया गया । बलदेव कडती ट्रांसफार्मर में चढ़ गया परन्तु बिना सुरक्षा संसाधन के तार जोड़ने के प्रयास में करंट  का झटका खाकर चोटिल हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post