युवाओं के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टर ने किया रवाना rawana Aaj Tak 24 News


युवाओं के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टर ने किया रवाना rawana Aaj Tak 24 News 

बलौदाबाजार - भारतीय थल सेना (अग्निवीर) में छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाले 870 युवाओ का चयन किया गया है। इनमें बलौदाबाजार भाटापारा जिले से 27 अग्निवीर युवा शामिल हैं। सभी चयनित अग्निवीर युवाओ का सम्मान समारोह 14 मार्च गुरूवार को सुबह 9 बजे राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित किया गया है। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री एवं गृह,जेल,पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा,रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री विजय शर्मा होंगे। कलेक्टर के एल चौहान ने बधाई एवं शुभकामनाओ के साथ युवाओं के वाहन को आज हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रायपुर के लिए रवाना किया। उक्त सम्मान समारोह में शामिल होने वाले चयनित युवाओं के लिए जिला प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था की गई है। उक्त मौके पर डिप्टी कलेक्टर आर आर दुबे,जिला रोजगार अधिकारी सुश्री मनोरमा भगत उपस्थित रहे।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post