मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधारण एवं उन्नयन प्रधिकरण मद से विकास कार्यो के लिए स्वीकृति svikrati Aaj Tak 24 News


 
 मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधारण एवं उन्नयन प्रधिकरण मद से विकास कार्यो के लिए स्वीकृति svikrati Aaj Tak 24 News



कोरिया - 
मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधारण एवं उन्नयन प्रधिकरण मद के तहत विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत के विकासखण्ड सोनहत में 6 विकास कार्यो के लिए  70 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधारण एवं उन्नयन प्रधिकरण के तहत विकासखण्ड सोनहत के ग्राम पंचायत घुघरा के नहरपारा मार्ग में पुलिया निर्माण एवं हर्रापारा मार्ग में पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत सुन्दरपुर के हाई स्कूल मार्ग से पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत कुषहा के केवराबहरा स्कूल से श्री रामसाय घर मार्ग में पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत मधौरा में पुलिया निर्माण कार्य के लिए 10-10 लाख तथा ग्राम पंचायत कैलाषपुर के ग्राम ओरगई, कोरबंधा से शंकर मंदिर पहुंच मार्ग में पुलिया निमार्ण कार्य के लिए 20 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। उक्त निर्माण कार्य के लिए संबंधित ग्राम पंचायत को निर्माण एजेंसी बनाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post