उड़नदस्ता और स्थैतिक निगरानी, वीडियो निगरानी और वीडियो अनुवीक्षण दलों को दिया गया प्रशिक्षण prasiksan Aaj Tak 24 News

उड़नदस्ता और स्थैतिक निगरानी, वीडियो निगरानी और वीडियो अनुवीक्षण दलों को दिया गया प्रशिक्षण prasiksan Aaj Tak 24 News 




कोंडागांव -  
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत की उपस्थिति में आज सभा कक्ष में उड़नदस्ता, स्थैतिक निगरानी, वीडियो निगरानी और वीडियो अनुवीक्षण दलों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिला कार्यालय के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर ने व्यय अनुवीक्षण दल के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया निर्वाचन कार्य की दृष्टि से अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे खर्च की जानकारी एवं चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराए जाने के लिए आप लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र जगदलपुर हेतु उड़नदस्ता दल (एफएसटी), स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) का गठन किया गया है। जैसे ही चुनाव की घोषणा होगी सभी दल सक्रिय हो जायेंगे। सभी दलों को आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सावधानी, सख्ती, सतर्कता और शालीनता से कार्य करने के निर्देश दिये गये। सभी चेक पोस्टों पर निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने के साथ ही अभ्यर्थियों के द्वारा किए जा रहे वैध एवं अवैध खर्चों की सघन जांच और निगरानी करेंगे। कलेक्टर ने जप्ती के दौरान जप्ती प्रक्रिया की पूर्ण वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के संवेदनशीलता एरिया में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये है। उन्होंने पूरी गंभीरता के साथ इस प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए पूरी सतर्कता और सजगता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार ने कहा कि पूरे जिले के साथ ही ओड़ीसा सीमा पर बहुत अधिक सजगता के साथ रहकर कार्य करें, जिससे हमारे क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन हो सके। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री चित्रकांत चाली ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजय उरांव सहित उड़नदस्ता और स्थैतिक निगरानी, वीडियो निगरानी और वीडियो अनुवीक्षण दलों में नियुक्त अधिकारी उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post