अत्यावश्यक सेवाओं में संलग्न कर्मियों को भी मिलेगी डाक मतपत्र में मतदान की सुविधा suvidha Aajtak24 News

 

अत्यावश्यक सेवाओं में संलग्न कर्मियों को भी मिलेगी डाक मतपत्र में मतदान की सुविधा suvidha Aajtak24 News 

जबलपुर - लोकसभा चुनाव में अत्यावश्यक सेवाओं के मतदाताओं को भी पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अत्यावश्यक सेवाओं के अंतर्गत सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य शिक्षा विभाग, गृह विभाग (अग्निशमन बल), ऊर्जा विभाग तथा निर्वाचन आयोग के अनुमोदन से प्राधिकार पत्र प्राप्त मीडियाकर्मियों को शामिल किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना द्वारा अत्यावश्यक सेवाओं के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के पात्र निर्वाचकों को फॉर्म 12 डी वितरित करने, पावती लेकर संधारित करने एवं उसे जिला नोडल अधिकारी को प्रपत्रों के साथ जमा करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार गृह विभाग (अग्निशमन बल) के लिए अग्निशमन अधिकारी नगर निगम कुशाग्र शर्मा, ऊर्जा विभाग के लिए चीफ जनरल मैनेजर मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी राजीव गुप्ता को तथा आयोग के अनुमोदन से प्राधिकार पत्र प्राप्त मीडियाकर्मियों के लिए जनसंपर्क अधिकारी आनंद जैन को नियुक्त किया गया है।


Employees engaged in essential services will also get the facility of voting through postal ballot.

Jabalpur - Postal ballot facility will also be provided to voters of essential services in the Lok Sabha elections. Under essential services, media persons who have received authorization letters with the approval of Public Health and Health Education Department, Home Department (Fire Force), Energy Department and Election Commission have been included. Chief Medical and Health Officer Dr. to distribute Form 12D to eligible voters of Health and Health Education Department under essential services by District Election Officer and Collector Mr. Deepak Saxena, take acknowledgment and submit it to the District Nodal Officer along with the forms. Sanjay Mishra has been appointed. Similarly, Fire Officer Municipal Corporation Kushagra Sharma was appointed for the Home Department (Fire Force), Chief General Manager Madhya Pradesh Power Management Company Rajeev Gupta was appointed for the Energy Department and Public Relations Officer Anand Jain was appointed for the media persons who received authorization letters with the approval of the Commission. Is.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News