मतदाता जागरूकता के लिए दिलाई जा रही शपथ sapath Aaj Tak 24 News |
मंडला - जिला प्रशासन द्वारा जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता गतिविधियों आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में ग्राम घटेरी, बिचुआ, नारायणगंज तथा बीजाडांडी सहित आदि ग्रामों में मैदानी अमले द्वारा मतदाता को उनके मताधिकार की जानकारी देते हुए उन्हें अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई गई।
Oath being administered for voter awareness
Mandla - Voter awareness activities are being organized by the district administration with the aim of registering maximum voting percentage in the Lok Sabha General Election 2024 in the district. In the same sequence, field staff in villages including Ghateri, Bichua, Narayanganj and Bijadandi are giving information to voters about their voting rights and motivating them to cast their vote. Besides, an oath was also administered to the voters to vote.