स्वीप टीम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्ग मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान की दिलाई शपथ sapath Aaj Tak 24 News


स्वीप टीम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्ग मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान की दिलाई शपथ sapath Aaj Tak 24 News 

सरगुजा - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, सरगुजा श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर के नेतृत्व व अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक की उपस्थिति में अम्बिकापुर के अजिरमा स्थित वृद्धाआश्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् वृद्ध जन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के परिपालन में स्वीप प्लान कमेटी सरगुजा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत् प्रतिशत मतदान के उद्देश्य को ध्यान में रखकर वृद्धाश्रम में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपसंचालक समाज कल्याण श्री डी.के.राय, जिला आईकन स्वीप पीडब्ल्यूडी सुश्री रीता अग्रवाल, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता, प्रबंधक वृद्धाश्रम श्री संजय ठाकुर सक्रियता के साथ उपस्थित रहे। वृद्धाश्रम में उपस्थित वृद्धजन का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुये स्वागत उद्बोधन समाज कल्याण के श्री डी.के.राय द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुये स्वीप के नोडल अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर ने उपस्थित वृद्धजनों को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की और सभी वृद्धजनों को मतदान हेतु शपथ दिलाई। अपर कलेक्टर श्री श्री सुनील नायक ने निर्वाचन आयोग की ओर से वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं को प्रदान किये जाने वाले सुविधाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने मतदान केन्द्र स्तर पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी से भी वृद्ध मतदाताओं को अवगत कराया। उन्होंने होम वोटिंग सुविधा के संबंध में भी उपस्थित प्रतिभागियों को बताया। इस अवसर पर स्वीप जिला आईकन पीडब्ल्यूडी सुश्री रीता अग्रवाल ने उपस्थित दिब्यांग मतदाताओं को शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम को सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री गिरीश गुप्ता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक परियोजना अधिकारी श्री अशोक सिंह एवं आभार प्रदर्शन वृद्धाआश्रम के प्रबंधक श्री संजय ठाकुर के द्वारा किया गया।




Sweep team reached old age home and administered oath to elderly voters for fair voting.

Surguja - Under the guidance of Collector and District Election Officer, Surguja Mr. Vilas Bhoskar and under the leadership of Chief Executive Officer, District Panchayat Mr. Nutan Kumar Kanwar and in the presence of Additional Collector Mr. Sunil Nayak, elderly people were honored under the voter awareness campaign at the old age home in Ajirma, Ambikapur. The ceremony was organized. In compliance with the instructions received from the Election Commission of India and the Chief Electoral Officer, Sweep Plan Committee Surguja organized an awareness program in the old age home keeping in mind the objective of 100 percent voting in the upcoming Lok Sabha elections. Deputy Director Social Welfare Mr. D.K.Rai, District Icon Sweep PWD Ms. Rita Aggarwal, Assistant Nodal Officer Sweep and District Project Officer Mr. Girish Gupta, Manager Old Age Home Mr. Sanjay Thakur were actively present in the program. The old people present in the old age home were honored by giving them a bouquet. Addressing the program, the welcome address was presented by Shri D.K.Rai of Social Welfare. On this occasion, speaking in the presence of the chief guest, SVEEP's Nodal Officer Mr. Nutan Kumar Kanwar appealed to the senior citizens present to cast their vote in the upcoming Lok Sabha elections 2024 and administered oath to all the senior citizens for voting. Additional Collector Shri Shri Sunil Nayak threw light in detail on the facilities provided by the Election Commission to the elderly and disabled voters. He also informed the elderly voters about the facilities available at the polling station level. He also informed the participants present regarding home voting facility. On this occasion, Sweep District Icon PWD Ms. Rita Aggarwal motivated the disabled voters present to vote 100 percent. The program was also addressed by Assistant Nodal Officer Sweep Shri Girish Gupta. The program was conducted by Block Project Officer Mr. Ashok Singh and the show of gratitude was done by the Manager of Old Age Home Mr. Sanjay Thakur.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News