जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न sampann Aaj Tak 24 News

 


जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न sampann Aaj Tak 24 News 

धमतरी - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर आज सुबह जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आहूत की गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं श्री विनय पोयाम ने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की तिथियों की घोषणा होने के साथ ही जिले में चुनावी गतिविधियां तेज हो गयी है। उन्होंने कहा कि जिले में बीते चुनाव में मतदान का प्रतिशत पूरे राज्य में पहले स्थान पर था, जिसमें स्वीप गतिविधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिले में संचालित स्वीप गतिविधियों के माध्यम से सभी वर्गो के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा कि जिले में मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, सभी विभागीय अधिकारी इसकी तैयारियां पूरी कर लें। इस दौरान उन्होंने मतदाता जागरूकता हेतु प्रतिदिन के कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करने के लिए दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




District level core committee meeting concluded
Dhamtari - On the instructions of Collector and District Election Officer Ms. Namrata Gandhi, a meeting of the District Level Core Committee was called in the meeting room of the District Panchayat this morning. In the meeting, Joint Collector and Shri Vinay Poyam said that with the announcement of the dates of the upcoming Lok Sabha elections 2024, election activities have intensified in the district. He said that the voting percentage in the last elections in the district was first in the entire state, in which sweep activities played an important role. Voters of all categories were encouraged to exercise their franchise through sweep activities conducted in the district. He said that various types of programs will be organized in the district for voter awareness, all departmental officers should complete preparations for it. During this, he gave guidelines to the officers to prepare the outline of daily programs for voter awareness. Concerned officers were present in the meeting.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News