प्रधानमंत्री टी.बी.मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने संबंधी बैठक सम्पन्न sampann Aaj Tak 24 News


प्रधानमंत्री टी.बी.मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने संबंधी बैठक सम्पन्न sampann Aaj Tak 24 News 


धमतरी - कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों की बीते दिनों बैठक आहूत की गई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री तेजपाल ध्रुव, स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रिया कंवर, जिला कार्यक्रम संमन्वयक श्री आशीष वैष्णव, पीएमडीटी समन्वयक श्री नीलमणी साहू, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के श्री सुधीर गुप्ता, श्री सुभाष साहेब, श्री मेघराज सिंह ठाकुर, श्री रामाधर यादव, श्री देवेन्द्र मिश्रा, श्री डोमन साहू उपस्थित रहे।

बैठक में बताया कि जिले में उपचाररत टीबी मरीजों की संख्या 669 है, जिन्हें मानवीय संवेदनाओं के साथ जुड़ते हुए अतिरिक्त पोषण आहार देने के लिये निक्षय मित्र बनकर सहयोग प्रदाय करना होता है। इसमें फल, प्रोटिनयुक्त दाल, मूंगफली, गुड़, चना इत्यादि शामिल किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post