कलेक्टर श्री गोयल ने टीबी मुक्त 82 ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव को किया सम्मानित sammanit Aaj Tak 24 News


कलेक्टर श्री गोयल ने टीबी मुक्त 82 ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव को किया सम्मानित sammanit Aaj Tak 24 News 

रायगढ़ - प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत आज कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मुक्त पंचायत/निक्क्षय मित्र का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 82 ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिवों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े उपस्थित रही। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा जिस तरह से हमने पूरे देश से पोलियों की बीमारी को जड़ से खत्म कर दिया है, ठीक उसी तरह हमें टीबी बीमारी को भी भगाना है। जिसमें सबकी भागीदारी आवश्यक है। यह कार्य किसी एक विशेष का नहीं है, इस दिशा में हम सबको मिलकर काम करना होगा, तभी इसमें सफलता हासिल कर पायेंगे एवं इस देश को टीबी मुक्त बना पायेंगे। कलेक्टर श्री गोयल ने टीबी मुक्त भारत अभियान के क्षेत्र में आगे आकर सहयोग करने वाले जिले के औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों को भी बधाई देते हुए सम्मानित किया। कलेक्टर श्री गोयल ने सरपंच एवं सचिव को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जिस तरह से टीबी मुक्त अभियान की दिशा में बेहतर कार्य किया है। उसी तरह जिले को भी पूरी तरह से कुपोषण मुक्त बनाना है। जिसमें आप सबकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी को ग्राम पंचायत स्तर पर एनीमिक महिलाओं की जानकारी लेते हुए एवं गर्भवती महिलाओं के खानपान एवं प्रदाय की जा रही दवाईयों के नियमित सेवन के प्रति जागरूक कराने हेतु कहा जिससे कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को एनीमिक व कुपोषित होने से बचाया जा सके। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एन.मंडावी, जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ.जयकुमारी चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैकरा सहित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं उद्योगों के प्रतिनिधिगण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post