धार्मिक स्थलों में नहीं कर सकेंगे प्रचार एवं सभा sabha Aajtak24 News

 

धार्मिक स्थलों में नहीं कर सकेंगे प्रचार एवं सभा sabha Aajtak24 News 

सतना - निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम की घोषणा करने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई हैं। आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी होने के समय किसी भी धार्मिक स्थान में राजनैतिक सभा करने अथवा किसी भी माध्यम से प्रचार करने की अनुमति नहीं होगी। उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में दिए गए निर्देशों का कठोरता से पालन करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि सभी नगरपालिका अधिकारियों को क्षेत्र मे होर्डिंग के लिए चिन्हित स्थलों की दरों का निर्धारण कर कुछ स्थलों को स्वीप एवं निर्वाचन संबंधी अन्य जानकारी प्रदर्शित करने हेतु आरक्षित करें। साथ ही अन्य उपलब्ध स्थलों को निर्धारित दरों पर समानता के अनुसार प्रचार के लिए उपलब्ध कराएं। सभी एसडीएम को सभा स्थलों का चिन्हांकन कर उक्त स्थलों में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने की कार्यवाही शीघ्र संपादित करने के लिए कहा है। साथ ही लाउडस्पीकर चलाने की अनुमति देते समय सभी शर्तों का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाये एवं शर्तों का अनुपालन पूरी कड़ाई के साथ करें।


You will not be able to preach and hold meetings in religious places
Satna - With the Election Commission announcing the schedule of Lok Sabha Elections 2024, the Model Code of Conduct has become effective. As per the instructions of the Commission, at the time the Model Code of Conduct comes into effect, no political gathering will be allowed in any religious place or campaigning through any medium. Punitive action will be taken for violation. The Election Commission has instructed all the collectors and district election officers to strictly follow the instructions given in this regard. It has been said in the instructions that all the municipal officers should determine the rates of the sites identified for hoardings in the area and reserve some sites for displaying sweep and other election related information. Also make other available sites available for promotion at prescribed rates as per equality. All SDMs have been asked to identify the meeting places and ensure law and order at the said places and immediately complete the process of installing CCTV cameras. Also, while granting permission to operate a loudspeaker, all the conditions should be clearly mentioned and the conditions should be strictly followed.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News