स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाली गयी रैलियां reliya Aajtak24 News


स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाली गयी रैलियां reliya Aajtak24 News 

दंतेवाड़ा - आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान का प्रतिशत शत प्रतिशत बढ़ाने का है। इस क्रम में प्रा.शा.टेकनार कोंटी पारा,  शा.हाई स्कूल, माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला बालूद, नगर पालिका किरंदुल, मा. शाला एवं हाई स्कूल कावड़गांव, माध्यमिक शाला मंजार पारा एवं आंगनबाड़ी केंद्र दुगेली तथा शासकीय आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला बचेली के स्कूली छात्र-छात्राएं सहित शिक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सेक्टर के सुपरवाईजरों ने गांव एवं शहरी क्षेत्रों के लोगों को वोट पंडुम व चुनावी चिड़िया का बैनर व पोस्टर सहित लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक करने के साथ साथ रैली निकाली और रंगोलियों के माध्यम से तथा पोस्ट कार्ड देकर वोट देने के लिए प्रेरित किया। रैलियां निकालने के दौरान लोगों को बताया गया कि लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक मतदाता महत्वपूर्ण है और मतदान प्रक्रिया में सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। मौके पर मतदाताओं खासतौर पर दिव्यांग, नवयुवा व महिलाओं को जागरूक करते हुए समझाइश दी गयी कि जिसकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वे अपने गांव के लोगों को मतदान तिथि 19 अप्रैल को अपने गांव के नजदीक मतदान केन्द्रों में जाकर अपना वोट डालने को अवश्य कहे। इस दौरान निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से भी बताया गया। ज्ञात हो कि जिले के निर्वाचन दलों द्वारा स्वीप कार्यक्रम जहां-जहां आयोजित हो रहे है वहां गांवों में जाकर लोगों को वीवीपैट मशीन के बारे में जानकारी दिया जा रहा है। 




Rallies taken out under sweep program

Dantewada - In view of the upcoming Lok Sabha elections 2024, as per the instructions of Collector and District Election Officer Mayank Chaturvedi, a voting awareness campaign is being run in the district under the SVEEP program. The main objective of this program is to increase the voting percentage under the SVEEP program to 100 percent. In this sequence, Prof. Teknar Konti Para, Prof. High School, Secondary School and Primary School Balud, Municipality Kirandul, Ma. School and High School Kavargaon, Middle School Manjar Para and Anganwadi Center Dugeli and school students of Government Adarsh ​​Pre-Secondary School Bacheli, teachers and Anganwadi workers and supervisors of the sector distributed vote pandum and election bird banner to the people of villages and urban areas. Along with making people aware about voting, they also took out a rally with posters and motivated them to vote through rangolis and by giving post cards. During the rallies, people were told that every voter is important in the great festival of democracy and everyone's participation should be ensured in the voting process. On the occasion, the voters, especially the disabled, youth and women, were made aware and advised that the people of their villages who have completed 18 years of age must go to the polling centers near their villages and cast their vote on the voting date, 19th April. saying. During this, the election process was also explained in detail. Let it be known that wherever sweep programs are being organized by the election parties of the district, people are being given information about VVPAT machines by going to the villages.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News