बीएलओ को डाक मत पत्र के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण prasikshan Aajtak24 News


बीएलओ को डाक मत पत्र के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण prasikshan Aajtak24 News 

जांजगीर-चांपा - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के संचालन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा की उपस्थिति में जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में बूथ लेवल अधिकारी को अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं को डाक मतपत्र जारी किये जाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री छिकारा ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी बीएलओ को अनिवार्य रूप से सभी मतदाताओं को 7 अप्रैल तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीएलओ को पूरे गंभीरता से प्रशिक्षण लेते हुए मतदान प्रक्रिया सहित संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी हासिल करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने कहा। इसके साथ ही दिव्यांग मतदाता और 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं के लिए डाक मत पत्र के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, उप संचालक संचालक योजना एवं सांख्यिकी श्रीमती पायल पांडेय, मास्टर ट्रेनर्स सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Training given to BLO regarding postal ballot

Janjgir-Champa - As per the instructions of the Election Commission of India, for the conduct of Lok Sabha General Election 2024, in the presence of Collector and District Election Officer Mr. Akash Chhikara, training was given to the Booth Level Officer regarding issuing postal ballots to the absentee category voters in the auditorium located at the District Headquarters. given. Collector Shri Chhikara instructed all the BLOs present in the training to compulsorily motivate all the voters to get their names added to the voter list by 7th April and exercise their franchise. He asked all BLOs to take training seriously and discharge their responsibilities by acquiring information about the entire election process including the voting process. Along with this, information was given regarding postal ballot for disabled voters and voters above 85 years of age. Additional Collector Mr. SP Vaidya, Deputy Director Planning and Statistics Mrs. Payal Pandey, master trainers and related officers and employees were present in the training.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News