शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का किया जा रहा प्रचार - प्रसार prasar Aaj Tak 24 News



 शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का किया जा रहा प्रचार - प्रसार prasar Aaj Tak 24 News 

बलरामपुर - राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से ग्रामीणों को सीधे तौर पर जोड़ने के लिए गांव-गांव में जाकर सरकार की योजनाओं की जन जन तक पहुंचाने जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी वैन तथा कला जत्था के माध्यम से केंद्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके माध्यम से जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कला जत्था दल के कलाकारों द्वारा रोचक ढंग से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है और लाभ लेने प्रेरित भी किया जा रहा है। इसके तहत जिले के विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत जरहाडीह, ग्राम पंचायत पचावल तथा जिला मुख्यालय में प्रत्येक बुधवार को लगने वाले हाट-बाजार में एलईडी वैन तथा कला जत्था दल पहुंचकर शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने एलईडी के माध्यम से सरकार द्वारा योजनाओं के विषय में चलाई गई लघु फिल्म को देखा, जिसे लेकर सभी में बेहद उत्साह देखने को मिला। ज्ञात हो कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कला जत्था की टीम और एलईडी वैन से प्रारंभ किया गया है। यह वैन जिले के सभी विकास खंडों और गांवों में शासन की योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से सुदूर अंचल ग्रामों का भ्रमण करेगी। ताकि योजनाओं की जानकारी अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।




Post a Comment

Previous Post Next Post