![]() |
जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन प्रारंभ prarambh Aaj Tak 24 News |
सीहोर - रबी विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 20 मार्च से 07 मई तक किया जाना है। जिले में आज समर्थन मूल्य पर गेहू अपार्जन का कार्य प्रारंभ हो गया है। उपार्जन कार्य प्रारंभ करने के पहले गायत्री वेयरहाऊस पिलूखेडी तथा चरनाल में तौल-कांटे की पूजा के उपरान्त उपार्जन कार्य का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया है। जिले में निर्धारित तिथि तक जिले के कुल 94564 किसानो द्वारा अपना पंजीयन कराया गया है। तथा उपार्जन के लिए जिले में 231 पंजीयन केन्द्र बनाये गये हे।
Wheat procurement started at support price in the district
Sehore - Under Rabi marketing year 2024-25, wheat procurement at support price is to be done in the district from March 20 to May 07. The work of wheat procurement at support price has started in the district today. Before starting the procurement work, the procurement work was formally started after the puja of weigh-forks at Gayatri Warehouse Pilukhedi and Charnal. Till the stipulated date, a total of 94564 farmers of the district have registered themselves. And for procurement, 231 registration centers have been made in the district.
Tags
Sihor