जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी pradarsani Aaj Tak 24 News



जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी pradarsani Aaj Tak 24 News 

 

बलरामपुर - राज्य शासन द्वारा प्रदेश में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। इन्ही जनहितैषी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने कला जत्था एवं एलईडी के माध्यम से गांवों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके लिए जिले में स्थानीय भाषा में लोगों को समझाया और बताया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कृषक उन्नति योजना कार्यक्रम में आए हुए ग्रामीण किसानों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित कैलेण्डर, जनमन, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम देखने आए किसानों ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सरकार के नेतृत्व में मोदी जी की गारंटी जो पूरी हो रही है यह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा चलाया जा रहा कृषक उन्नति योजना किसानों के लिए लाभप्रद है। किसानों ने मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी कृषक उन्नति योजना की भूरी-भूरी प्रशंसा की। एलईडी स्क्रीन पर से राज्य शासन की चल रही विभिन्न योजनाओं को सरलता से समझ रहे हैं। कई लोग सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र होने के बाद भी इसका लाभ नहीं उठा पाते ऐसे लोगांे को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं से संबंधित वृहद जानकारी दी गई। 



Post a Comment

Previous Post Next Post