मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत का औचक निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News

 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत का औचक निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News

झाबुआ - कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार बुधवार को कार्यालय जनपद पंचायत रामा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान द्वारा औचक निरीक्षण / भ्रमण कर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गई। जिसमें मुख्य रूप से पंचायत विकास सुचकांक (PDI) पोर्टल पर ऑनलाईन प्रविष्टियों की प्रगति, मनरेगा अन्तर्गत ए.बी.पी.एस. की वर्तमान प्रगति, श्रमिक नियोजन की स्थिति, सी.एम. हेल्पलाईन, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप गतिविधियों की समीक्षा तथा GPDP वर्ष 2024-25 की प्रगति के संबंध में आवश्यक समीक्षा की गई। तद्रुपरान्त ग्राम पंचायत झूमका में मनरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में स्वीकृत निस्तार तालाब निर्माण का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को निस्तार तालाब निर्माण छपरिया वाला नाला कार्य में उपयोग किये गये मस्टर रोल मौके पर रखने, पिचिंग कार्य एवं वेस्ट वियर, मानक गुणवत्ता स्तर, कार्य की गुणवत्ता को बनाये रखने के निर्देश दिये गये व कार्य समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देर्शित किया गया। इस दौरान पर अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री दिनेश वर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा श्रीमती संगीता झा , ब्लॉक पंचायत अधिकारी, सहायक यंत्री, ए. पी.ओ. एवं उपयंत्री, अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।


Chief Executive Officer surprise inspection of District Panchayat

Jhabua - As per the instructions of Collector Neha Meena, the departmental activities were reviewed by the Chief Executive Officer District Panchayat Shri Jitendra Singh Chauhan by surprise inspection/visit in the office of District Panchayat Rama on Wednesday. In which mainly the progress of online entries on Panchayat Development Index (PDI) portal, ABPS under MNREGA. Current progress, status of labor employment, C.M. Necessary review was done regarding helpline, review of sweep activities under Lok Sabha Elections 2024 and progress of GPDP year 2024-25. Subsequently, a surprise inspection of the construction of Nistar pond approved in the year 2023-24 under the MNREGA scheme was conducted in Gram Panchayat Jhumka. The assistant engineer and sub-engineer present on the spot were instructed to keep the muster rolls used in the Nistar pond construction, Chhapriya wala drain work, pitching work and waste wear, standard quality level, maintain the quality of work and work within the time limit. Instructed for completion. During this period, Chief Executive Officer District Panchayat Jhabua Mr. Dinesh Verma and Chief Executive Officer District Panchayat Rama Mrs. Sangeeta Jha, Block Panchayat Officer, Assistant Engineer, A. P.O. And Deputy Engineer, other departmental officers and employees were present.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News