एसडीएम ने स्कूल हरदी से अनुपस्थित प्रधान पाठक को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश nirdesh Aajtak24 News


एसडीएम ने स्कूल हरदी से अनुपस्थित प्रधान पाठक को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश nirdesh Aajtak24 News 

बेमेतरा - अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी विकासखंड बेरला सुश्री पिंकी मनहर ने आज  मतदान केंद्र एवं पूर्व माध्यमिक शाला हरदी का निरीक्षण किया गया। स्कूल में प्रधान पाठक अनुपस्थित थे।  स्कूल के बच्चों ने बताया कि उनके द्वारा पढ़ाये जाने वाले विषयों की कक्षाएं भी नहीं लेते है। संबंधित प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। सुश्री पिंकी ने स्कूल की जरूरी सुविधाओं की जानकारी ली। बच्चों से पढ़ाई/लिखाई आदि की बारे में पूछा। लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु माध्यमिक शाला हरदी में मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने शौचालय में रनिंग वॉटर, पेयजल,बिजली आदि व्यवस्था भी देखी ।


'SDM gave instructions to issue show cause notice to Pradhan Pathak who was absent from school Hardi'

'Bemetara - Sub-divisional and magistrate development block Berla Ms. Pinky Manhar inspected the polling center and pre-secondary school Hardi today. The head reader was absent in the school. School children said that they do not even take classes on the subjects taught by them. Instructions were given to the concerned officer to issue show cause notice to the concerned Pradhan Pathak. Ms. Pinky inquired about the necessary facilities of the school. Asked children about studies/writing etc. Also inspected the polling center in Secondary School Hardi for Lok Sabha Elections-2024. He also saw the arrangements of running water, drinking water, electricity etc. in the toilet.

Post a Comment

Previous Post Next Post