जिला पंचायत सीईओ ने मतदाता जागरूकता अभियान को तेज़ करने के दिए निर्देश nirdesh Aaj Tak 24 News

 

जिला पंचायत सीईओ ने मतदाता जागरूकता अभियान को तेज़ करने के दिए निर्देश nirdesh Aaj Tak 24 News 


बेमेतरा  - लोकसभा चुनाव-2024 को देखते हुए जिला प्रशासन सक्रिय हो गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणवीर शर्मा के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में स्वीप अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इसके लिए जिले में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने, निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता प्राप्त करने तथा स्वीप कार्ययोजना के तहत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी बेमेतरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी का गठन किया गया हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल ने समीक्षा बैठक में स्वीप कार्यक्रम के तहत किये जा रहे कार्यों और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी मतदान बूथों में कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ अवेयरनेस और साथ ही आम जनों के बीच नैतिक मतदान को लेकर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित करते हुए आम जनों को मताधिकार के महत्व को बताएं। उन्होंने स्वीप सदस्यों के मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में और बेहतर किस प्रकार कार्ययोजना बनाकर लोगों के बीच चुनाव के प्रति जागरूकता फैलाई जाए इसके सुझाव भी दिए। इस दौरान उन्होंने वि.स. निर्वाचन के मतदान प्रतिशत की समीक्षा करते हुये लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत को और बढ़ाने को कहा इसके लिए उन्होंने सभी स्वीप कार्यक्रम को सक्रिय होकर करने को कहा। उन्होंने जिले के समस्त सरपंच सचिवों को साप्ताहिक हाट बाजार, मेला स्थल और भीड़ भाड़ वाली जगह पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजनों को शपथ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक मतदान बूथ स्थल पर पांच युवा बूथ, दस पिंक बूथ और एक दिव्यांग बूथ रखने के निर्देश दिए और साथ ही सारे मतदान केंद्रों में व्हीलचेयर की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने 85 प्लस मतदाताओं से उनसे सहमति पत्र भरवाने को कहा और जो सक्षम है उसे मतदान केंद्र में आकर मत देने की अपील की। उन्होंने चिन्हित पोलिंग बूथ में मतदाताओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराने और गर्मी को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में छांव की व्यवस्था के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत, सर्व एसडीएम सहित स्वीप कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News