कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश nirdesh Aaj Tak 24 News


कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश nirdesh Aaj Tak 24 News 

धमतरी - कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर लंबित पत्रों की विभागवार समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत कमार परिवारों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है। इसके मद्देनजर कलेक्टर ने जिले के 130 कमार बसाहटों में रोजगारमूलक कार्य संचालित करने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उक्त बसाहटों में सामुदायिक पोषण वाटिका, नाला ट्रीटमेंट, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण का प्राक्कलन बनाकर प्रस्तुत करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि आगामी बारिश से पूर्व सभी नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित कर ली जाये। इसके अलावा वृक्षारोपण के लिये पौधों की नर्सरी तैयार करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये। बैठक में कलेक्टर ने उच्च कार्यालयों से प्राप्त पत्रों का समय सीमा में और गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम,एसडीएम धमतरी डॉ.विभोर अग्रवाल, नगरनिगम आयुक्त श्री विनय पोयाम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post