![]() |
जिला स्तरीय शिक्षक एवं पालकों के एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का हुआ आयोजन aayojan Aaj Tak 24 News |
कोण्डागांव - राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, समावेशी शिक्षा अंतर्गत जिला स्तरीय शिक्षक एवं पालकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन रविवार को कार्यालय कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित किया गया। इस आयोजन में कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार 21 प्रकार के दिव्यांगता की पहचान करते हुए उनके लक्षण, प्रकार एवं कारण से अवगत कराया गया साथ ही शासन की योजनाओं से मिलने वाले लाभों से अवगत कराया गया। जिला मिशन समन्वयक महेन्द्र नाथ पाण्डे के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्तर के समस्त विकासखण्ड से शिक्षकों एवं पालकों की शत प्रतिशत उपस्थिति रही। इस प्रशिक्षण में सहायक जिला परियोजना अधिकारी कवलसाय मरकाम, जिला कार्यक्रम समन्वयक समावेशी शिक्षा सुकटाराम मरावी, एपीसी रूप सिंह सलाम, निर्मल शार्दुल, बीईओ मनोज कुमार दुबे, मास्टर्स ट्रेनर्स बीआरपी समावेशी, स्पेशल एजूकेटर भी उपस्थित रहे।