कोपाबेड़ा आम फलबहार की हुई निलामी nilami Aaj Tak 24 News

 

कोपाबेड़ा आम फलबहार की हुई निलामी nilami Aaj Tak 24 News 

कोण्डागांव - शासकीय उद्यान रोपणी कोपाबेड़ा में लगे आम फलबाहर हेतु निलामी का आयोजन किया गया। जिसमें 04 बोलीकर्ताओं नरेन्द्र सिंह राठौर, वीपी शर्मा, मंयक यादव, ब्रंजन मण्डल उर्फ मुन्ना ने भाग लिया। जिसमें अधीकतम बोली लगाकर तहसीलपारा कोण्डागांव निवासी ब्रजेन मण्डल उर्फ मुन्ना के पक्ष निलामी की गयी। फल बाहर निलामी के दौरान के अध्यक्ष के रूप में सहायक निर्देशक नारियल विकास बोर्ड आईसी कटियार, सचिव के रूप में शासकीय उद्यान रोपणी कोपाबेड़ा के उद्यान अधीक्षक लोकेश्वर प्रसाद ध्रुव, अध्यक्ष कृषि स्थायी समिति जनपद पंचायत कोण्डागांव शिव कुमार कोर्राम एवं समिति के सदस्य के रूप में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संतू राम सोरी, सहायक मत्स्य अधिकारी योगेश कुमार देवांगन, प्रक्षेत्र सलाहकार उद्यानिकी विभाग इन्द्राणी पेगड़ उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि रोपणी मे विशेषतः बाम्बेग्रीन, बैगनपल्ली, चैसा, बाम्बे यलो, दशहरी, लगड़ा, सिन्दुरी, तोतापरी, मल्लिका, माल्दा, अचार हेतु उपयुक्त आम, पायरी, सफेदा, एवं अन्य आमों का फलन होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post