कलेक्टर ने सभी बैंकों के अधिकारियों की ली बैठक bhaithak Aaj Tak 24 News

 

कलेक्टर ने सभी बैंकों के अधिकारियों की ली बैठक bhaithak Aaj Tak 24 News 

कवर्धा - कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी बैंकों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर महतारी वंदन योजना के तहत हितग्राहियों को मिलने वाली राशि से प्राथमिकता से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शासन की महतारी वंदन योजना के तहत 10 मार्च को प्रदेश के सभी हितग्राहियों के खाते में राशि डाली गई है। सभी हितग्राहियों के खाते में पैसा आ गया है। लेकिन कुछ हितग्राहियों के खाते में आधार सीडिंग नही होने के कारण राशि बैंक खाते में नही आ पाई है। पात्र हितग्राहियों द्वारा आधार सीडिंग करवाने के बाद सभी के खाते में राशि पहुंच जाएगी। उन्होंने बैंकों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को प्राथमिकता देते हुए आधार सीडिंग करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि महतारी वंदन योजना शासन की प्राथमिकता में शामिल है। जिन बैंकों में आधार सीडिंग के अधिक कार्य है और ज्यादा संख्या में हितग्राही पहुंच रहे है, वहां शिविर लगाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को दिक्कत नही होनी चाहिए। बैंक के कर्मचारी हितग्राहियों से समन्वय कर उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को चिंता करने की जरूरत नही है। आधार सीडिंग के बाद महतारी वंदन योजना की राशि बैंक खाते में पहुंच जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल लीड बैंक मैनेजर श्री जयंत तपादार, नाबार्ड श्री मनोज कुमार नायक सहित सभी बैंकों और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के काशी धाम से बटन दबाकर महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश के 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि 700 करोड़ रूपए डीबीटी माध्यम से अंतरित की। इस योजना के तहत अब प्रदेश के पात्र महिलाओं को सालाना 12 हजार रूपए मिला शुरू हो गया है। इसमें कबीरधाम जिले की 2 लाख 55 हजार 341 महिलाओं के खाते में 25 करोड़ 53 लाख 41 हजार रूपए पहली किश्त हस्तांतरित की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post