माहेश्वरी समाज द्वारा फाग महोत्सव धूम धाम से मनाया manaya Aajtak24 News |
बदनावर - होलिका दहन के साथ ही हर तरफ फाग महोत्सव की धूम मची हुई है। हर कोई ठाकुर जी के साथ होली खेलने के लिए लालायित है। माहेश्वरी समाज द्वारा सोमानी गार्डन पर फाग महोत्सव का आयोजन हर्ष उल्लास के साथ किया। जिसमे सर्व प्रथम राधा कृष्ण भगवान की आरती करी गयी । इस अवसर पर समाज द्वारा रंग गुलाल और फूलों से होली खेल कर एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाया। साथ ही समाज की महिलाओं ने भजन, कीर्तन, होली के गीत भी गाए जिसमें समाज द्वारा भजन पर नृत्य किया गया। अतः में समाज द्वारा सहभोज किया गया।
Phag Mahotsav celebrated with great pomp by Maheshwari community
Badnawar - Along with Holika Dahan, Phag Mahotsav is being celebrated everywhere. Everyone is eager to play Holi with Thakur ji. Maheshwari Samaj organized Phag Mahotsav at Somani Garden with great enthusiasm. In which the first aarti of Lord Radha Krishna was performed. On this occasion, the society played Holi with colors and flowers and applied colors and flowers to each other. Along with this, the women of the society also sang bhajans, kirtans and Holi songs in which the society danced on the bhajans. Therefore, I was treated to a common meal by the society.
Tags
Dhar