कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को अधिकारियों की बैठक ली li Aaj Tak 24 News


 कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को अधिकारियों की बैठक ली li Aaj Tak 24 News 

कवर्धा - आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में इनफोर्समेंट एजेंसीज के अंतर्गत राजस्व, पुलिस, वन विभाग, आबकारी, राज्यकर (जीएसटी) और परिवहन विभाग की  संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर श्री महोबे ने बैठक में सभी इनफोर्समेंट एजेंसीज के अधिकारियों को जिले में प्रलोभनरहित, निष्पक्ष, निर्बाध एवं भयरहित निर्वाचन के लिए आपसी समन्वय से सक्रियतापूर्वक काम करने के निर्देश दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री चूड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (आईपीएस) सहित इनफोर्समेंट एजेंसीज संबंतिध अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने सभी एजेंसीज को आपस में बेहतर तालमेल, संवाद और सूचनाओं का आदान-प्रदान सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का कार्य प्रभावी तरीके से करने निर्देशित किया। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता के दौरान नगदी, शराब, मादक पदार्थों, कीमती वस्तुओं और फ्रीबीज के परिवहन पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में की गई जब्ती और कार्रवाई की रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय प्रेषित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आचार संहिता की घोषणा माह मार्च 2024 में लागू होने की संभावना है। उन्होंने प्रारंभिक तैयारी के लिए सभी विभाग संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित कर कार्य करेंने निर्देशित किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post