कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर काम-काज की समीक्षा की ki Aaj Tak 24 News

 

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर काम-काज की समीक्षा की ki Aaj Tak 24 News 

कवर्धा - कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने बैठक में राजस्व विभाग के काम-काज सहित आश्रम-छात्रावास, शैक्षणिक संस्थान स्कूल, आंगनबाड़ी पीडीएस दूकान, सहित राज्य शासन द्वारा संचालित लोक सेवा अधिनियम गांरटी में शामिल राजस्व सेवाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री महोबे ने तहसीलवार समय सीमा के उपर लंबित सभी राजस्व प्रकरणां की गहन समीक्षा करते हुए शीघ्रता से निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होने नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, अविवादित प्रकरण,भू-अर्जन सहित सभी राजस्व प्रकरणां की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी तहसील में अपंजीकृत प्रकरण नहीं होनी चाहिए। राजस्व से जुड़े सभी प्रकरणों को पंजीयन करें और निर्धारित तिथियों के भीतर प्राथमिकता में निराकरण की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने अनुविभाग क्षेत्र के तहसील, उप तहसील, और राजस्व सर्किल कार्यालयों को भी निरीक्षण करें और एक नियमित अंतराल में अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों सहित अन्य काम-काज की समीक्षा करे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई संयुक्त कलेक्टर डॉ मोनिका कौडो, पंडरिया एसडीएम श्री संदीप ठाकुर, कवर्धा एसडीएम श्री अनुपम टोप्पों, सहसपुर लोहारा एसडीएम सुश्री आकांक्षा नायक सहित समस्त राजस्व अधिकारी एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।


Collector Mr. Janmejay Mahobe held a meeting with revenue officers and reviewed the work.

Kawardha - Collector Shri Janmejay Mahobe took a meeting of revenue officers. In the meeting, he reviewed the work of the Revenue Department and the progress of revenue services included in the Public Service Act Guarantee run by the state government including ashrams-hostels, educational institutions schools, Anganwadi PDS shops and gave necessary directions to the officials. Collector Shri Mahobe thoroughly reviewed all the revenue cases pending beyond the tehsil wise deadline and gave strict instructions to resolve them quickly. While reviewing all the revenue cases including transfer, demarcation, partition, undisputed cases, land acquisition, he said that there should not be unregistered cases in any tehsil. Register all revenue related cases and take action to resolve them on priority within the stipulated dates. The Collector directed all the revenue sub-divisional officers to inspect the tehsil, sub-tehsil and revenue circle offices of their sub-divisional area and hold meetings of the officers at regular intervals and review the work including revenue matters. Additional Collector Mr. Avinash Bhoi, Joint Collector Dr. Monica Kaudo, Pandaria SDM Mr. Sandeep Thakur, Kawardha SDM Mr. Anupam Toppo, Sahaspur Lohara SDM Ms. Akanksha Nayak and all the revenue officers and Naib Tehsildars were present in the meeting.

       

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News