जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा प्राप्त स्टार प्रचारकों को विश्राम गृह की सुविधा संबंधित निर्देश जारी jari Aaj Tak 24 News


जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा प्राप्त स्टार प्रचारकों को विश्राम गृह की सुविधा संबंधित निर्देश जारी jari Aaj Tak 24 News 


अलीराजपूर - लोक सभा  निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने आदेश जारी किया है कि निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु लोक सभा  निर्वाचन 2024  में चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों के पक्ष में चुनावी सभाएं लेने हेतु जेड प्लस श्रेणी के सुरक्षा प्राप्त स्टार प्रचारक हेतु विश्राम गृह निर्धारित शर्तों के अधीन आवंटित किया जा सकेगा, जिसमें विश्राम गृह आवंटन हेतु स्टार प्रचारकों के आगमन दिनांक एवं उनके कार्यक्रम सहित आवेदन पत्र संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में देना होगा। विश्राम गृह का किराया जो लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित है, को कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में जमा कराया जाना अनिवार्य होगा और इस पर होने वाले व्यय को संबंधित अभ्यर्थी के व्यय लेखे में शामिल करना होगा। विश्राम गृह में किसी भी प्रकार की प्रेस वार्ता, चुनावी बैठक या अन्य किसी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियां संचालित नहीं की जाएगी।


Instructions regarding rest house facilities issued to star campaigners who have Z Plus category security

Alirajpur - Under the Lok Sabha Elections 2024, Collector and District Election Officer Dr. Abhay Arvind Bedekar has issued an order to hold election meetings in favor of the candidates contesting in the Lok Sabha Elections 2024 in order to conduct the election process in a peaceful and fair manner. For this, the rest house can be allotted to the star campaigners receiving Z Plus category security under the prescribed conditions, in which for allotment of rest house, the application form along with the arrival date and their schedule of the star campaigners will have to be given in the office of the concerned Sub-Divisional Officer and Returning Officer. It will be mandatory to deposit the rent of rest house which is fixed by the Public Works Department in the office of the Executive Engineer, Public Works Department and the expenditure incurred on it will have to be included in the expenditure account of the concerned candidate. No type of press conference, election meeting or any other type of political activities will be conducted in the rest house.

Post a Comment

Previous Post Next Post