बाप बेटे ने मिलकर युवक को लाठियो से पीटकर की हत्या hatya Aaj Tak 24 News


बाप बेटे ने मिलकर युवक को लाठियो से पीटकर की हत्या hatya Aaj Tak 24 News  


देवास - जिले के कांटाफोड़ थाना क्षेत्र में ग्राम बालिया टप्पर पुरा में बाप-बेटे ने मिलकर एक युवक की लाठी, डंडे से जमकर मारपीट की। मारपीट इतनी ज्यादा हुई कि 40 वर्षीय व्यक्ति ने दम तौड़ दिया। पुलिस के अनुसार मामला छेड़छाड़ से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया जायेगा। जानकारी अनुसार मृतक सुतारिया पिता सीलदार उम्र 40 वर्ष और नरेन्द्र और उसके पिताजी छोटे के बीच किसी छेड़छाड़ को लेकर समझौता हुआ था। जिसके बदले इनके बीच पैसे को लेनदेन का विवाद चल रहा था। इसी कारण इनके बीच विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपियों ने मिलकर सुतारिया को लाठी से जमकर पीटा जिसके चलते व्यक्ति की मौत हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post