ग्राम पंचायत जमुनिया में निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया gaya Aaj Tak 24 News



 ग्राम पंचायत जमुनिया में निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया gaya Aaj Tak 24 News 

छिंदवाड़ा - भूमिपूजन कार्य संपन्न हुआ ग्राम पंचायत जमुनिया माल के मतामंदिर और ग्राम में नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्य हमारे जनपद सदस्य श्रीमती सरजू अनिरुद्ध टेकले एवम ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती अनिता दुर्गादाश मोहवे जी एवम सचिव राजेंद्र चोरे जी ग्राम के वार्ड पंच मुकेश उईके रामदास जी शिव अठनकार जी मनमोहन अठनकर दुर्गेश एवम सभी ग्राम वासी उपस्तित हुए ग्राम के विकास एवं सतत विकास हेतु सभी आमजन ग्रामवासी ग्राम के सरपंच सचिव रोजगार सहायक जनपद सदस्य सभी निरंतर अग्रसर एवं ग्राम में आमजन को कोई परेशानी ना हो ग्रामीणों को कोई दिक्कत ना हो इस विषय पर विशेष चर्चा करते हुए निरंतर विकास कार्य ग्राम में प्रारंभ इसी को लेकर आज इस कार्यक्रम को रखा गया था।





Post a Comment

Previous Post Next Post