दुर्गा नगर में पानी भर जाने की समस्या को लेकर कलेक्टर को जन सुनवाई में आवेदन दिया diya Aaj Tak 24 News |
भिण्ड - दुर्गा नगर वार्ड नंबर 25 में बीच सड़क पर पानी भर जाने से निकलने वाले लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है समाजवादी पार्टी पूर्व जिला अध्यक्ष गजेंद भदौरिया ने जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन दिया गजेंद्र भदौरिया का कहना है दुर्गा नगर में पानी भरने की समस्या को लेकर कई बार आवेदन दे चूके मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है पानी भरजाने से स्कूल के बच्चे एवं हम सब मोहल्ला के लोगो को निकलने की बहुत परेशानी होती गजेंद्र भदौरिया ने आरोप लगाते हुए कहा है सड़क सही तरीके से नही डाली गई जिसमे कम मटेरियल डालने की वजह से सड़क जल्दी हुखड़ गई है जिससे पानी भर जाता है जिसके हमने कई बार नगरपलिका सीएमओ, पूर्व विधायक एवं वर्तमान विधायक को आवेदन दिए मगर हम लोगो की अभी तक कोई सुनवाई नही हुई जिसको लेकर आज हमने जनसुनवाई में भिण्ड कलेक्टर साहब संजीव श्रीवास्तव से गुहार लगाई जिसको लेकर कलेक्टर महोदय ने तुरंत जांच टीम भेजी मौके की जांच करने को लेकर गजेंद्र भदौरिया ने कहा है अगर हमारी जल्दी ही पानी भरने की समस्या सही नही की गई तो हम लोग सड़क पर ही बैठकर अनिश्चित भूख हड़ताल करेंगे और अपनी आत्म हत्या करेगें जांच करने पहुंचें इंजिनियर मनोज कोंशल से बात की गई इंजिनियर ने जानकारी देते हुए बताया की पानी के निकास के लिए जगह नही हे और नाही पानी निकलने के लिए नाली बनाई गई जिससे सड़क के पानी का निकास हो सके और पूर्व में भी जब पानी भर गया था तब पानी निकालने के लिए नगरपालिका से टीम आई थी अब पानी की समस्या खतम करने के लिए आगे की कार्यवाई की जा रही है।