महिलाओ को अधिकार व कानून की जानकारी दी गई gai Aaj Tak 24 News |
दंतेवाड़ा - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अभिव्यक्ति जागरूकता सप्ताह के तृतीय दिवस पर थाना किरंदुलक्षेत्र के मंगल भवन एवं थाना गीदम क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में उपलब्ध महिलाओं एवं ग्रामीण जनों को घरेलु हिंसा, छेड़खानी, लैगिंक उत्पीडन, सायबर सुरक्षा, पाक्सो एक्ट, आत्मरक्षा, पीड़ित क्षतिपूर्ति जन योजना, मानव तस्करी, कैरियर गायडेंस, स्वास्थ्य स्वाच्छता, टोनही प्रताड़ना, नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी दी। महिला जागरूकता के इस कार्यक्रम में एनएमडीसी के सीजीएम मैडम मृणालिनी नायक एवं वहां के स्टाफ, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीमती मनीषा लाल, महिला सेल प्रभारी श्रीमती आशा देवांगन, स्थानीय शिकायत समिति की जिला अध्यक्ष श्रीमती पार्वती परिहार, सखी वन स्टाप सेंटर परामर्श दाता श्रीमती पुष्पा भट, मानव अधिकार सहायता समूह जिला अध्यक्ष एवं थाना की महिला स्टाफ उपस्थित रहे।