राजस्व अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक संपन्न sampann Aaj Tak 24 News

 

  

राजस्व अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक संपन्न sampann Aaj Tak 24 News 


सूरजपुर - कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने राजस्व अधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक में विभिन्न राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सीमांकन के प्रकरण समय सीमा के बाहर ना जाये इस बात पर विशेष जोर दिया। इसके साथ ही अभिलेख दुरुस्ती, पटवारी प्रतिवेदन हेतु लंबित प्रकरण, स्वामित्व योजना व  आधार, मोबाइल नंबर और किसान किताब की प्रविष्टि जैसे बिंदुओं पर क्रमवार चर्चा की। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि राजस्व के समय-सीमा से बाहर वाले प्रकरणों को सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी प्राथमिकता से निराकरण करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व कार्य के लिए जिले में उपलब्ध मानव संसाधनों का बेहतर उपयोग करने पर जोर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post