महिला दिवस और महाशिवरात्रि पर्व केसरवानी महिला समिति चांपा ने हर्षोल्लास से मनाया manaya Aaj Tak 24 News



महिला दिवस और महाशिवरात्रि पर्व केसरवानी महिला समिति चांपा ने हर्षोल्लास से मनाया manaya Aaj Tak 24 News 

चांपा - बसंत ऋतु  का महिना , अंतराष्ट्रीय महिला दिवस और महाशिवरात्रि का पावन व पवित्र पर्व पर निरंतर क्रियाशील संस्था केसरवानी महिला समिति चांपा के सदस्यों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ समिति की अध्यक्ष श्रीमती शांता-महेंद्र गुप्ता के निवास स्थान पर हर्षोल्लास के साथ मनाया । सर्वप्रथम उपस्थित सभी सदस्यों ने बारी-बारी से महिला दिवस और महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव जी की पूजा-आराधना वंदना कर परिवार , समाज और देश के लिए मंगल कामना  की गई । कार्यक्रम का आरंभ समिति की उर्जावान अध्यक्षा श्रीमती शांता गुप्ता ने उपस्थित महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं की महाशिवरात्रि पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कही कि आज़ की महिला सशक्त ही नहीं बल्कि आत्मनिर्भर हैं। साथ ही महिला सृष्टि की सृजनहार हैं। ईश्वर ने नारी को यूं ही पदवी की उपाधि नहीं दी जाती इसके पीछे उनकी दया, करूणा , प्रेम, स्नेह , साहस और  कठिन परिस्थितियों में निपटने की अपार शक्ति के साथ-साथ  सहनशीलता जैसे  विशेष शक्तियां  भी समाहित हैं , जिसे वह पूरी जिंदगी निभाती हैं ।  अपने इन्हीं गुणों के कारण व्यवहारिक जगत में नारी पुरुष के साथ सहयोगी बन कंधे से कंधा मिलाकर हर पथ पर आगे बढ़ रही हैं । महिला दिवस की सार्थकता तभी हैं कि, जब हम महिला ही दूसरे महिला को आगे बढ़ाने में सहायक हों । इस अवसर पर श्रीमती रेखा , रिंकी , अलका, प्रियंका विभा, मंजू दुर्गेश ने भी महिला दिवस पर अपने-अपने विचार रखे  ।‌ एक तीन पर्व का अद्वितीय संगम होने के कारण महिलाओं का उल्लास देखते बन रहा था । संस्था की ओर से सभी महिलाओं का आत्मीय स्वागत-सत्कार किया गया । कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए और सभी सदस्यों की सहभागिता बनाने के उद्देश्य के लिए कुछ मनोरंजक  और खेल-खेल में भागीदारी कार्यक्रम रखा गया जैसें  -टाइम गेम, एक मिनट गेम खेलकर गीत, डॉस करना, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया । गेम प्रतिभागियों विजेताओं को अध्यक्ष श्रीमती शांता गुप्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया । सभी सदस्यों ने कन्या भ्रूण हत्या पर रोक और बेटी पैदा होने पर उनका और जन्म देने वाली मां का सम्मान करने का शपथ लिया सुस्वादु स्वल्पाहार कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।केशवानी महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती शांता गुप्ता, रेखा गुप्ता , सुशीला देवी , मीनू , सरला , कविता , मधु , रेखा , प्रिया, क्षमा,  अनुपमा, प्रमिला, दीप्ति, कुमारी बाई, कुमारी दिव्या बिटियां रानी , शान्वी , मान्या कृतिका आदि महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ  हिस्सा लिया ।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News