निर्वाचन कार्यों के संचालन के लिए लगाई ड्यूटी duty Aaj Tak 24 News

 

निर्वाचन कार्यों के संचालन के लिए लगाई ड्यूटी duty Aaj Tak 24 News 


पन्ना - जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदाता शिकायतों के समाधान व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित कार्यवाहियों के संपादन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 114 में स्थापित काॅल सेन्टर के माध्यम से मतदाताओं की शिकायतों के समाधान के लिए परियोजना अधिकारी जयंती अहिरवार 9685176877 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही बतौर सहयोगी प्रबंधक लोकसेवा पंकज शिवहरे की ड्यूटी निर्धारित कर मतदाताओं की शिकायतों के समाधान के अनुक्रम में की जाने वाली कार्यवाहियों के तहत कत्र्तव्यों का निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह हेल्पलाइन नंबर 1950 में आने वाले सभी काॅल को पंजी में प्रविष्ट कर शिकायत के समाधान से संबंधित कार्यवाही की प्रविष्टि भी दर्ज करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त काॅल सेन्टर में नियुक्त किए गए सहयोगी कर्मचारियों के कार्यों के पर्यवेक्षण के निर्देश दिए गए हैं।


Duty imposed for conducting election work
Panna - The duties of officers and employees have been determined by the District Election Office for resolving voter complaints under Lok Sabha elections and carrying out the proceedings directed by the Election Commission of India. Project Officer Jayanti Ahirwar 9685176877 has been appointed as the officer-in-charge to resolve the complaints of voters through the call center established in room number 114 of the Collector's office. Along with this, by determining the duties of Public Service Officer Pankaj Shivhare as Assistant Manager, instructions have been given to ensure the discharge of duties as part of the actions taken to resolve the complaints of voters. Similarly, instructions have also been given to enter all the calls coming to the helpline number 1950 in the register and also to record the action related to resolution of the complaint. Apart from this, instructions have been given to supervise the work of the support staff appointed in the call centre.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News