राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन समारोह आयोजित aayojit Aaj Tak 24 News



राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन समारोह आयोजित aayojit Aaj Tak 24 News 

टीकमगढ़ - सकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टीकमगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई क्रमांक 3 के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन 20 मार्च 2024 को समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता डॉ. इंद्रजीत जैन द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रजनी तिवारी एवं डॉ.राधिका चरण तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत, सद्भावना गीत ,राष्ट्रभक्ति गीत आदि प्रस्तुत किए। बौद्धिक सत्र डॉ. रजनी तिवारी के द्वारा लिया गया, जिसमें उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनने की सलाह दी। तत्पश्चात छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जिसमें मुख्य रूप से पूनम अहिरवार, स्मृति खरे, नेहा अहिरवार, गुलाब अहिरवार, हसीना अहिरवार, नेहा अहिरवार, तेजस्विनी यादव, नंदिनी, लक्ष्मी कुशवाह ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन दिशा सिंह परिहार द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रेमलता शाक्यवार द्वारा किया गया। सात दिवसीय विशेष शिविर में छात्राओं द्वारा किए जाने वाले कार्यों का विस्तृत वर्णन प्रस्तुत किया गया। छात्राओं में शुभी चतुर्वेदी, लक्ष्मी पंचशील ,लक्ष्मी देवी कुशवाहा ,काजल रैकवार, नेहा यादव, चांदनी अहिरवार, रिचा लोधी, अनामिका यादव, द्रोपती विश्वकर्मा, वैदिक नायक, बन्ना कुशवाहा वंदना वंदना कुशवाहा आदि 50 छात्राएं उपस्थित रही।


Closing ceremony of National Service Scheme Camp organized
Tikamgarh - The closing ceremony was organized on March 20, 2024, the last day of the seven-day special camp by the student unit number 3 of the National Service Scheme of the Executive Postgraduate College, Tikamgarh. The closing ceremony was presided over by Dr. Inderjit Jain. Dr. Rajni Tiwari and Dr. Radhika Charan Tiwari were present as chief guests. The program was started by lighting the lamp and laying wreath in front of Mother Saraswati and Swami Vivekananda. Thereafter, the students presented the National Service Scheme's Lakshya song, Sadbhavna song, patriotic song etc. The intellectual session was taken by Dr. Rajni Tiwari, in which she advised the girl students to become empowered through education. Thereafter, a cultural program was presented by the students, in which mainly Poonam Ahirwar, Smriti Khare, Neha Ahirwar, Gulab Ahirwar, Haseena Ahirwar, Neha Ahirwar, Tejaswini Yadav, Nandini, Lakshmi Kushwaha participated. The program was conducted by Disha Singh Parihar and vote of thanks was given by National Service Scheme Program Officer Dr. Premlata Shakyawar. A detailed description of the work done by the girl students in the seven-day special camp was presented. Among the students, 50 students like Shubhi Chaturvedi, Lakshmi Panchsheel, Lakshmi Devi Kushwaha, Kajal Raikwar, Neha Yadav, Chandni Ahirwar, Richa Lodhi, Anamika Yadav, Draupati Vishwakarma, Vedic Nayak, Banna Kushwaha Vandana Vandana Kushwaha etc. were present.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News