छौंदा टॉल लीगेसी वेस्ट को जल्द से जल्द समाप्त किया जाये - कलेक्टर collector Aajtak24 News


छौंदा टॉल लीगेसी वेस्ट को जल्द से जल्द समाप्त किया जाये - कलेक्टर collector Aajtak24 News 

मुरैना - कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने छौंदा टॉल के पास पड़े लीगेसी वेस्ट को समाप्त करने के निर्देश दिये है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि लीगेसी वेस्ट से कई सारी जानलेवा बीमारियों के फैलने, पशुओं एवं आसपास के पर्यावरण को नुकसान पहुंचने की समस्या होती है। कभी भी आग लगने की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। इसलिये जल्द से जल्द छौंदा टॉल पर पड़े लीगेसी वेस्ट को हटाया जाये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, नगर निगम कमिश्नर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान मौजूद थे। कलेक्टर ने पॉलीटेक्निक के पास किया जमीन का निरीक्षण कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने पॉलीटेक्निक के पास जमीन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास स्टेशन रोड़ थाने एवं बस स्टेण्ड के निर्माण के लिये जमीन का निरीक्षण किया। जिससे नागरिकों को आने वाले समय में आवागमन की सुविधा मिलेगी।


Chounda Tall Legacy Waste should be abolished as soon as possible - Collector

Morena - Collector Shri Ankit Asthana has given instructions to eliminate the legacy waste lying near Chhonda Toll. He said during the inspection that legacy waste leads to the spread of many deadly diseases and harm to animals and the surrounding environment. The problem of fire can also arise at any time. Therefore, the legacy waste lying at Chhaunda Toll should be removed as soon as possible. During the inspection, Superintendent of Police Mr. Shailendra Singh Chauhan, CEO District Panchayat Dr. Achite Garhpale, Municipal Corporation Commissioner Mr. Devendra Singh Chauhan were present. Collector inspected the land near Polytechnic. Collector Shri Ankit Asthana inspected the land near Polytechnic. During the inspection, the land for the construction of Station Road police station and bus stand near Polytechnic College was inspected. This will provide transportation facilities to the citizens in the coming time.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News