घर से चोरी हुए डेढ़ लाख के सोना चांदी के आभूषण पुलिस ने किए बरामद baramad Aaj Tak 24 News

  

घर से चोरी हुए डेढ़ लाख के सोना चांदी के आभूषण पुलिस ने किए बरामद baramad Aaj Tak 24 News 


रीवा - गढ़ थाना क्षेत्र के एक मकान से चोरी गए डेढ़ लाख रुपए के समान को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इन्हीं के पास से सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं। गढ़ थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि 28 फरवरी को चोरी के मामले की सूचना प्राप्त हुई कि संतोष कुशवाहा पिता हीरालाल कुशवाहा के घर से लगभग डेढ़ लाख रुपए के सोना चांदी के आभूषण चोरी हो गए हैं। संदेह में रिश्तेदार की आई हुई नाबालिग लड़की पर शंका जाहिर की गई थी। शंका के आधार पर चोरी की गंभीरता को देखते हुए बीट प्रभारी ने जांच उपरांत चोरी का खुलासा किया, जिसमें  19 मार्च को आरोपी सुनील केसरवानी, गिरजा शंकर, मायावती  नामक आरोपियों को पकड़कर इनके पास से सोना चांदी का आभूषण बरामद किया गया। गढ़ थाने में कई वर्षों से निरंतर चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही थी पदस्थापना के दौरान थाना प्रभारी ने चोरी को गंभीरता से लेते हुए चोरी का खुलासा किया  क्योंकि जितनी भी चोरियां हुई है अधिकांश में आरोपी और चोरियों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया था इस खुलासे के बाद गांव में पुलिस के प्रति एक विश्वास का वातावरण निर्मित हुआ पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा हर तरह के अपराध चोरी लूटपाट डकैती राहजनी नशाखोरी करने वाले आदि लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही निरंतर की जा रही है थाना गढ़ की यह तीसरी बड़ी कार्यवाही मानी जाएगी इसके पूर्व गांजा और अफीम की खेती पर कार्यवाही और अब चोरी का खुलासा निश्चित एक विश्वसनियता का प्रतीक दिखता है।











Post a Comment

Previous Post Next Post