स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम बेकल्दा में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन aayojan Aajtak24 News



स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम बेकल्दा में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन aayojan Aajtak24 News 

 

झाबुआ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान (जिला नोडल स्वीप) के मार्गदर्शन में शुक्रवार को विकासखण्ड पेटलावद के ग्राम बेकल्दा में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा मतदान जागरूकता की आकर्षक रंगोली बनाकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतू संदेश दिया गया। समूह की दीदियों द्वारा मतदान जागरूकता हेतू मेंहदी लगाकर जागरूक किया गया। नायब तहसीलदार साब द्वारा सभी उपस्थितजनों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई और अधिक से अधिक मतदान करने हेतू समझाया गया। बेकल्दा पंचायत से मतदान जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे, जागरूकता रैली में ग्रामवासियों को मतदान का महत्व और उपयोगिता बताते हुए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में नायाब तहसीलदार झकनावदा, जन अभियान परिषद, पंचायत समन्वक, पटवारी, नेहरू युवा केंद्र, जल जीवन मिशन, एनआरएलएम कर्मचारी, शिक्षक, कोटवार अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी और ग्राम बेकल्दा के निवासी, आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


Organization of voter awareness activities in village Bekalda under SVEEP program.

Jhabua - Under the direction of Collector and District Election Officer Neha Meena and guidance of Chief Executive Officer District Panchayat Shri Jitendra Singh Chauhan (District Nodal Sweep), voter awareness activities were organized under the sweep program in village Bekalda of Petlawad development block on Friday. Under Madhya Pradesh State Rural Livelihood Mission, Didis of Self Help Group made attractive rangoli for voting awareness and gave message for 100% voting. The didis of the group were made aware by applying henna for voting awareness. Voter awareness oath was administered to all the attendees by Naib Tehsildar Saab and they were explained to vote as much as possible. Voting awareness rally was taken out from Bekalda Panchayat in which a large number of people participated. In the awareness rally, the villagers were explained the importance and usefulness of voting and were motivated to vote 100 percent. In the program, Nayaab Tehsildar Jhaknawada, Jan Abhiyan Parishad, Panchayat Coordinator, Patwari, Nehru Yuva Kendra, Jal Jeevan Mission, NRLM employees, teachers, Kotwar and other departmental officers and employees and residents of village Bekalda, along with Anganwadi workers and self-help group members. A large number of people were present.


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News