प्रधानमंत्री आवास से लोगों को मिल रहा सपनों का आशियाना aasiyana Aaj Tak 24 News


प्रधानमंत्री आवास से लोगों को मिल रहा सपनों का आशियाना aasiyana Aaj Tak 24 News 

बलरामपुर - कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में जिले में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विकासखण्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के 1100 हितग्राहियों को नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश कराया गया। गृह प्रवेश कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनों के शामिल होने से हितग्राहियों की खुशी दोगुनी हो गई। रामचन्द्रपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत देवीगंज में आयोजित सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम में हितग्राहियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर अपने नवनिर्मित घर में प्रवेश किया। द्वितीय चरण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील ग्राम देवीगंज के श्री सुरेश अगरिया एवं अवधेश के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होंने हितग्राहियों को उपहार भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सामुहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम के माध्यम से निर्माणाधीन आवास के हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि वे जल्द से जल्द अपने आवास को पूर्ण करायें। सामुहिक गृह प्रवेश के प्रथम चरण में जिले के 1203 हितग्राहियों तथा द्वितीय चरण में 1100 हितग्राहियों ने अपने नवनिर्मित घरों में प्रवेश कर चुके हैं। दरअसल रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इंसान जीवनभर संघर्ष और मेहनत करता है। इन्हीं बुनयादी आवश्यकताओं को पूरा करने का बिड़ा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने उठाया है। उन्होंने पहली ही कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 18 लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान की। जिसके बाद जिले में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने समस्त मैदानी अमलों को निर्माणाधीन आवासों का निरंतर मॉनिटरिंग कर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिये थे। जिसका सुखद परिणाम अब देखने को मिल रहा है। विगत् 75 दिनों के अंदर जिले में लगभग 03 हजार से अधिक निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण कर लिया गया है। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष बी.डी. लाल गुप्ता, गांव की सरपंच श्रीमती फूलोवती अगरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर श्रीमती इंदिरा मिश्रा सहित अधिकारी-कर्मचारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



People are getting their dream home from the Prime Minister's residence.
Balrampur - Under the direction of Collector Mr. Remijius Ekka, under the mass house warming program in the district, 1100 beneficiaries of Pradhan Mantri Awas Yojana were given house warming in newly constructed houses in various development blocks. The happiness of the beneficiaries doubled with the participation of Chief Executive Officer, District Panchayat Mrs. Rena Jamil, public representatives and rural people in the housewarming program. In the mass house warming program organized at Gram Panchayat Deviganj of Ramchandrapur development block, the beneficiaries entered their newly constructed house after performing rituals and offering prayers. In the second phase, Chief Executive Officer Mrs. Rena Jamil participated in the housewarming program of Mr. Suresh Agaria and Awadhesh of village Deviganj. On this occasion, he presented gifts to the beneficiaries and extended his congratulations and best wishes. He also discussed with the beneficiaries and took information about the public welfare schemes being run by the government. He said that the beneficiaries of under-construction houses are being encouraged through the Collective Home Entry Program, so that they get their houses completed as soon as possible. In the first phase of mass house entry, 1203 beneficiaries of the district and in the second phase, 1100 beneficiaries have entered their newly constructed houses. In fact, a person struggles and works hard throughout his life to fulfill the basic needs like food, clothing and shelter. Chief Minister Shri Vishnudev Sai has taken up the task of fulfilling these basic needs. In the very first cabinet meeting, he approved the Prime Minister's residence to 18 lakh beneficiaries of the state. After which, District Collector Mr. Remijius Ekka had given instructions to all the field staff to continuously monitor the houses under construction and complete them within the stipulated time. The pleasant results of which are now visible. Within the last 75 days, more than 03 thousand under construction houses have been completed in the district. During this, District Vice President B.D. Lal Gupta, Sarpanch of the village, Mrs. Pholovati Agaria, Chief Executive Officer

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News