मतदान दलों के अधिकारियों का प्रथम चक्र का प्रशिक्षण 27 एवं 28 मार्च को ko Aaj Tak 24 News



मतदान दलों के अधिकारियों का प्रथम चक्र का प्रशिक्षण 27 एवं 28 मार्च को ko Aaj Tak 24 News 

सतना  - लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान दलों में नियुक्त किये जाने वाले चयनित मतदान दलों के अधिकारियों का प्रशिक्षण 27 एवं 28 मार्च को दो पालियों में आयोजित किया जायेगा। लोकसभा निर्वाचन के संबंध में प्रशिक्षण देने के लिये नियुक्त मास्टर ट्रेनर एवं अधिकारीगण प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहकर प्रशिक्षण संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 चित्रकूट के मतदान दलों का प्रशिक्षण शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगवां, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 रैगांव के दल का प्रशिक्षण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी सतना, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 सतना का प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-2 सतना, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 नागौद का प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागौद, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 मैहर का प्रशिक्षण शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैहर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 अमरपाटन का प्रशिक्षण शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 रामपुर बघेलान के मतदान दलों का प्रशिक्षण शासकीय बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर बघेलान में आयोजित होगा। विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रशिक्षण स्थल के प्रभारी एवं प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने के लिये उत्तरदायी होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post