आमला में पत्रकार सम्मान समारोह 2024 संपन्न sampann Aaj Tak 24 News |
छिंदवाड़ा - अमला मध्य प्रदेश में माथनकर लान में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके आयोजक मीडिया एंड सोशल मीडिया पत्रकार समिति आमला मध्य प्रदेश के तत्वाधान में कार्यक्रम संपन्न हुआ मध्य प्रदेश के कई जिलों से पत्रकारगण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे आमला विधायक योगेश पांडागड़े के द्वारा युवा पत्रकार संगठन के अध्यक्ष शुभम सहारे को सम्मानित किया गया इस मौके पर छिंदवाड़ा जिले के पत्रकार वरिष्ठ पत्रकार जीते अलबेला रवि बेलबशी सूरकांत भट्ट पुनीत नेमा अमित जोशी संपादक राजा मंसूरी मौजूद रहे।
Tags
chhindwada