दो बाईकों में भिडंत होने से चार युवक घायल व एक की मौत mot Aaj Tak 24 News |
गुना - कैंट थाना अंतर्गत ग्राम चक सिंगवासा से एक युवक एवं उसका नाना बाइक से गुना किराने का सामान लेने जा रहे थे कि पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास गुना नगर की ओर से गुना क्षेत्र में शादी के कार्ड बांटकर दो युवक वापस गुना से अशोकनगर जाते समय पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास दो बाईकों में गत दिवस दोपहर में भिडंत हो गई है । इस सड़क दुर्घटना में चार घायल हुए हैं जिनमें से एक युवक की मौत हो गई है । युवक का नाना की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें गुना से भोपाल रेफर कर दिया गया है । कैंट थाने के ग्राम सिंघवासा चक्क से मोती सैरिया पुत्र बलबीर सहरिया उम्र 18 साल अपने नाना बाबूलाल पुत्र खैरा सैरिया 22 साल के साथ गुना सामान लेने आ रहे थे और गुना क्षेत्र में शादी के कार्ड बांट घर वापस ग्राम सहोरदी देहात थाना अशोकनगर जाते समय दो बाइक सवार चंदू पुत्र किशन लाल बंजारा उम्र 22 साल एवं मनीराम पुत्र करण सिंह बंजारा उम्र 17 साल पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास दो बाईकों की भिड़ंत में गंभीर घायल हो गए हैं जिनका गुना जिला अस्पताल के ट्रामा केयर यूनिट में उपचार जारी है । मोती सैरिया की मौत हो गई है मोती सैरिया का नाना बाबूलाल सैरिया गंभीर रूप से घायल हैं इन्हें गुना से भोपाल रेफर कर दिया गया है । उसकी हालत चिंताजनक है दो चंदू पुत्र किशन लाल बंजारा निवासी सहोदरी एवं मनीराम पुत्र करण सिंह बंजारा निवासी सहोदरी दोनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है । मृतक मोती सरिया के सब का जिला अस्पताल में सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद सब परिजनों को सौंप दिया है कैंट पुलिस ने मारा कम कर मामले को जांच में लिया है । कैंट पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।