![]() |
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के लिए किया जागरूक jagruk Aaj Tak 24 News |
भिड़ - जवाहर नवोदय विद्यालय बिरखड़ी की छात्राओं ने पेस सेटिंग गतिविधि के अन्तर्गत लहार में सेल्फी प्वाइंट पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ‘जल ही जीवन है’ थीम पर लोगों में जागरूकता का संदेश दिया।छात्राओं ने नाटक में अभिनय के माध्यम से लोगों को बताया कि आपको जितनी आवश्यकता हो उतने ही जल का उपयोग करें ।पानी के नलों को इस्तेमाल करने के बाद बंद रखें मंजन करते समय नल को बंद रखें तथा आवश्यकता होने पर ही खोलें। नहाने के लिए अधिक जल को व्यर्थ न करें। ऐसी वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करें जिससे अधिक जल की खपत न हो ।खाद्य सामग्री तथा कपड़ों को धोते समय नलो का खुला न छोड़े जल को कदापि नाली में न बहाएं बल्कि इसे अन्य उपयोगों जैसे -पौधों अथवा बगीचे को सींचने अथवा सफाई इत्यादि में लाए ।सब्जियों तथा फलों को धोने में उपयोग किए गए जल का उपयोग फूलों तथा सजावटी पौधों के गमलों को सींचने में किया जा सकता है ।पानी की बोतल में अंततः बचे हुए जल को फेंके नही अपितु इसका पौधों को सींचने में उपयोग करें।पानी के हौज को खुला न छोड़ें । तालाबों, नदियों अथवा समुद्र में कूड़ा न फेंके। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के पेस सेटिंग गतिविधि के प्रभारी शिक्षक विजय कुमार(टीजीटी हिन्दी) लोगों को बताया कि हमारी पृथ्वी पर पीने योग्य पानी बहुत कम है यदि इसी तरह हम लोग पानी व्यर्थ बहाते रहे तो आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी की उपलब्धता नहीं होगी। और पृथ्वी पर जीवन समाप्त हो जाएगा। इसलिए हमें घर,गाँव,शहरों में लोगों को जल सरंक्षण के लिए जागरूक करना है । इसके लिए हम सबको व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी लेनी होगी। कार्यक्रम में ख़लील ख़ान (संगीत शिक्षक),सुश्री पूनम पाल (टीजीटी विज्ञान) भी शामिल रहे।