कलेक्टर के निर्देश पर अवैध कालोनियों पर सख्त कार्रवाई karwahi Aaj Tak 24 News


कलेक्टर के निर्देश पर अवैध कालोनियों पर सख्त कार्रवाई karwahi Aaj Tak 24 News 

सीहोर - कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिले में अवैध कॉलोनियों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए थे तथा बिना सक्षम अनुमतियों के अवैध रूप से कालोनी का निर्माण करने वाले कालोनाईजर के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। नायब तहसीलदार रिया जैन ने जानकारी दी कि सीहोर में बिना किसी सक्षम अनुमति के बनाई जा रही अवैध कालोनी को सख्ती से रोकने की कार्यवाही की गई । सीहोर स्थित मंडी ब्रिज के नीचे दीपक चौहान और देवेन्द्र चौहान द्वारा अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर सड़क, बाउंड्री वॉल एवं अन्य स्ट्रक्चर ध्वस्त किया गया ।  यह अवैध कालोनी 0.89 हेक्टेयर रकबे में विकसित की जा रही थी। अवैध कालोनी के विरूद्ध की गई इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार सुश्री रिया जैन के साथ नगर पालिका की टीम शामिल रही ।  


Post a Comment

Previous Post Next Post